गुवाहाटी, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण सलमारा-मानकाचर जिले में पुलिस ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने इस उपलब्धि की जानकारी साझा की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस को पड़ोसी राज्य से भारी मात्रा में ड्रग्स लाने और एक घर में छिपाकर रखने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियान चलाकर 252 ग्राम हेरोइन बरामद की।
इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है। मुख्यमंत्री ने पुलिस की सराहना करते हुए इसे सराहनीय कार्य बताया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश