Assam

चिरांग में पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार किये जब्त

चिरांग (असम), 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । चिरांग पुलिस ने खुफिया अभियान चलाते हुए दो हस्तनिर्मित एके राइफलें, एक रिवाल्वर, पांच जिंदा कारतूस, छह वॉकी टॉकी और तीन चार्जर बरामद किए हैं।

असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर कुछ जानकारी साझा की है। हालांकि, चिरांग पुलिस ने अभी तक अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहे अभियान के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है। बताया गया है कि पुलिस इस संबंध में और भी छानबीन कर रही है।

पुलिस महानिदेशक द्वारा आज द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, चिरांग पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत-भूटान सीमावर्ती रुनिखाटा थाना और बिजनी थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दो अलग-अलग जगहों से हथियार बरामद किये हैं।

अभी तक चिरांग पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई सूचना जारी नहीं की गई है कि पूरी घटना के संबंध में किसी व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है या नहीं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

Most Popular

To Top