CRIME

डेढ़ साल से लापता वायरलेस सेट को ढूंढ रही पुलिस

डेढ़ साल से लापता वायरलेस सेट को ढूंढ रही पुलिस

जयपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस कमिश्नरेट में एक थाने का वायरलेस सेट चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस डेढ़ साल से गायब वायरलेस सेट को ढूंढ रही है। यह वायरलेस से पुलिस दूरसंचार आयुक्तालय की ओर से जवाहर सर्किल थाने को दिया गया था। पुलिस दूरसंचार आयुक्तालय की ओर से जवाहर सर्किल थाने में वायरलेस सेट चोरी की मामला दर्ज करवाया गया है।

जांच अधिकारी एएसआई रामफूल ने बताया कि पुलिस उप अधीक्षक (दूरसंचार) विकास सोनी ने जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया है कि अप्रैल-2010 में जवाहर सर्किल थाने को चोरी हुआ वायरलेस सेट अलॉट होने पर दिया गया था। जवाहर सर्किल थाने में प्रतिनिधि कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार ने वायरलेस सेट प्राप्त किया। साल-2023 में पुलिस दूरसंचार आयुक्तालय को जवाहर सर्किल थाने की ओर से वायरलेस सेट की जानकारी नहीं मिली। मई-2023 से लेकर मई-2024 तक कई लेटर भेजकर जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने गायब वायरलेस सेट के बारे में जानकारी मांगी गई। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने गायब वायरलेस सेट को ढूंढने का प्रयास किया। पिछले करीब डेढ़ साल से गायब वायरलेस सेट ढूंढने के बाद भी नहीं मिला। पुलिस दूरसंचार आयुक्तालय की ओर से गायब वायरलेस सेट के चोरी हो जाने के संबंध में जवाहर सर्किल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी विनोद सांखला का कहना है कि साल-2023 में मिस हो गया था। थाने में ही कहीं होगा, मिस हुए वायरलेस सेट को ढूंढ रहे है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top