
पुलिस आयुक्त ने पहलगाम हमले के बाद जिले की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
फरीदाबाद, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू एवं कश्मीर के बैसरन घाटी, पहलगांव में आतंकवादी हमले में 27 पर्यटकों की हत्या की दर्दनाक घटना के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। इसी के मद्देनजर शनिवार को जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय सेक्टर 21सी फरीदाबाद में सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि जिला में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, जिन शैक्षणिक संस्थानों में जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, उन संस्थाओं की प्रबंधन कमेटी के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि फल-सब्जी मंडियों में ट्रक चालकों के साथ कोई दुव्र्यवहार ना हो। होटलों/ढाबों पर जम्मू-कश्मीर के यात्रियों को कोई परेशानी ना हो। अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए और आवश्यकता हो तो पुलिस बल नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी थाना, चौकी व मुख्यालय पर अधिक से अधिक पुलिस बल रखा जाए तथा अपने-अपने क्षेत्राधिकार में अधिक से अधिक पुलिस कर्मचारियों को फील्ड में ड्यूटी पर तैनात किया जाए। वहीं सोशल मीडिया पर भ्रामक/सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली पोस्ट ना डाली जाए, अगर कोई भ्रमित खबर पोस्ट करता है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर निगरानी रखी जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वहां पर सीसीटीवी ठीक प्रकार से काम कर रहे हैं। साथ ही वहां तैनात अर्ध सैनिक बल से समन्वय रखा जाए। गैंगस्टरों व आपराधिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए। दो पहिया वाहन, जिस पर दो या दो से अधिक नौजवान लडक़े सवार हैं, उनकी ठीक प्रकार से चेकिंग की जाए। गोष्ठी के दौरान अभिषेक जोरवाल पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, मकसूद अहमद पुलिस उपायुक्त हृढ्ढञ्ज, उषा पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, राजकुमार वालिया पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़, सभी सहायक पुलिस आयुक्त व सभी प्रबंधक थाना उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
