Haryana

कैथल में मतगणना के लिए पुलिस का रोड मैप तैयार, ट्रैफिक डायवर्ट

स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात पुलिस कर्मचारियों को निर्देश देते एसपी

कैथल, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए रोड मैप तैयार कर लिया है। कैथल में पुलिस ने कुछ रास्तों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया है और मतगणना केंद्र के बाहर की सड़कों का एक तरफ का रास्ता बंद करने का फैसला किया है। इसको लेकर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था का रोड में तैयार किया है।

अंबाला रोड स्थित विश्वकर्मा चौक से शहर की तरफ आने वाली सड़क को एक साइड को बंद किया जाएगा। जबकि दूसरी साइड से राहगीर आते जाते रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सड़क के बीच में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। छोटू राम चौक से अंबाला रोड पर आर. के. एस. डी कॉलेज के पहले गेट से कुछ ही दूरी पर बैरिकेड लगाए जाएंगे।

इस नाके पर भी सड़क की दूसरी तरफ से शहर वासी आ-जा सकते हैं।करनाल रोड स्थित आई. जी कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र के दोनों तरफ रहने वाले कॉलोनी वासियों को कोई परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। पिहोवा चौक की तरफ से करनाल की तरफ जाने वाले रोड पर एस.पी निवास के सामने बैरिकेट्स लगाए जाएंगे।

दूसरी ओर रोड खुला रहेगा। ढांड रोड पर भी नाका लगाया जाएगा। रेजिडेंशियल एरिया तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।‌‌ मंगलवार को जिले की चारों विधानसभाओं की काउंटिंग शहर के दो कॉलेज में होगी। अंबाला रोड स्थित आर.के.एस.डी कॉलेज में कैथल और कलायत विधानसभा की मतगणना की जाएगी, जबकि आई.जी कॉलेज पुंडरी और गुहला विधानसभा के वोटों की गिनती होगी।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top