Uttar Pradesh

पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपित को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार

–शराब का सेवन व गाड़ी गिरने पर हुए विवाद में की गयी थी हत्या

हमीरपुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शादी समारोह में सम्मिलित हो घर वापिस लौट रहे युवकों के बीच हुए विवाद में हत्या करने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया है।

चार दिन पूर्व मौदहा थाना क्षेत्र के ग्राम चकदहा निवासी राहुल उर्फ सुघर सिंह पुत्र राजबहादुर व मृतक जगन्नाथ कुशवाहा पुत्र लल्ली कुशवाहा उर्फ खुशाली ग्राम चकदहा कोतवाली मौदहा बाइक पर सवार हो ग्राम बिगहना गए थे। लौटते वक्त बाइक गिरने को लेकर दोनो के बीच विवाद होने पर राहुल द्वारा जगन्नाथ की हत्या कर झाड़ियों में फैक दिया था। जिसका शव मिलने पर मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी।

घटना का सफल अनावरण करते हुए मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि गांव जगन्नाथ व गांव के ही आरोपित ब्यक्ति चकदहा निवासी राहुल उर्फ सुघर सिंह पुत्र राजबहादुर बाइक पर सवार हो शादी समारोह में गए थे। जहाँ दोनो ने शराब का सेवन किया। शादी से घर लौटते वक्त मृतक की बाइक में सवार हो वापिस लौटने वक्त फिर से रास्ते मे शराब का सेवन किया। रास्ते में आते वक्त ही उनकी गाड़ी असंतुलित हो गिर गयी। जिस पर गाली गलौच व मारपीट करने पर चकदहा निवासी राहुल उर्फ सुघर सिंह पुत्र राजबहादुर ने जगन्नाथ कुशवाहा का डंडे से प्रहार कर हत्या कर पास की झाड़ियों में फैक दिया था।

मृतक का शव झाड़ियों में मिलने पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था । पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। मामले में अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने संज्ञान ले घटना का अनावरण करने व गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की थी। जिस पर गठित टीमों ने सफल अनावरण करते हुए आरोपित ब्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top