CRIME

लवकुश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

हत्याकांड का खुलासा करते अरेराज डीएसपी रंजन कुमार

-हत्यारा को अपने पड़ोसी महिला से देख लिया था अवैध सबंध बनाते

पूर्वी चंपारण,20 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढार पंचायत के गोविंदापुर पासवान टोली के युवक लवकुश पासवान के हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल दो युवको पकड़ा है।

पकड़े गये युवक गोविंदापुर के लक्ष्मण पासवान का पुत्र सोनू व बाबूलाल प्रसाद का पुत्र सोनेलाल पासवान है। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को गोविंदापुर निमिया माई स्थान के समीप नहरी से लवकुश का शव गड्ढे से खोदकर निकाला गया था।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गठित एसआईटी ने मामले का उद्भेदन कर लिया है।

पासवान टोली के एक महिला के साथ पन्नालाल प्रसाद को अवैध संबंध बनाते लवकुश ने देख लिया था। गांव में हल्ला न हो, इसके लिए पन्नालाल ने अपने भाई सोनेलाल व लवकुश के जिगरी दोस्त सोनू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में गाड़ दिया। लवकुश के हत्या के बाद 31 दिसंबर को पन्नालाल शराब मामले में पकड़ा गया। जिसे पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस जेल में बंद पन्नालाल को रिमांड पर लेगी। छापेमारी टीम में अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ, थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, दारोगा रविरंजन कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

उल्लेखनीय है, कि 20 दिसंबर से ही लवकुश घर से लापता था। शव मिलने पर उसकी विधवा मां मुन्नी देवी ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई थी। पकड़े गए दोनो आरोपी को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top