CRIME

पुलिस ने भीषण चोरी का किया खुलासा,1.24 लाख नगद,तीन एलईडी टीवी सहित चोरी के स्वर्णाभूषण की बरामदगी के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

अररिया फोटो: एएसपी पीसी में जानकारी देते

अररिया,22 अगस्त (Udaipur Kiran) । अररिया आरएस थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित बाजार में पांच दिन पहले भीषण चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।पुलिस ने मामले में तीन चोर को चोरी की गई राशि में ऐसे 1 लाख 24 हजार 550 रूपये,तीन एलईडी टीवी,दो पीस सोने की नथुनी,दो पीस सोने का जितिया और चांदी का चेन बरामद किया है।आरएस थाना पुलिस ने यह कामयाबी प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए हासिल की।इस बात की जानकारी एएसपी रामपुकार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में गुरुवार को दी।

उन्हाेंने बताया कि गिरफ्तार तीन शातिर चोर के अलावा तीन चोर और हैं,जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एएसपी रामपुकार सिंह ने गिरफ्तार शातिर चोर के बारे में बताया कि दो चोर नवटोलिया वार्ड संख्या दो के छोटू कुमार पिता – स्व.वासुदेव पासवान,विष्णु कुमार पिता – राजकुमार पासवान और तीसरा आरएस के गुप्ता टोला के निखिल कुमार गुप्ता पिता – अनिल गुप्ता शामिल है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार चोरों की स्वीकारोक्ति बयान में चोरी में शामिल अपने साथी तोलकी कुमार,राहुल राय और नीतीश कुमार के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर नीतीश कुमार के घर छापेमारी की गई तो वहां से नगद 40 हजार रूपये बरामद किए गए। एएसपी ने आपसी परिवारिक विवाद में चोरी की घटना करवाए जाने की बात कही।

एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि बीते 16 अगस्त की रात अररिया आरएस के रामावती गुप्ता पति मुरलीधर प्रसाद के बंद घर से डेढ़ लाख रूपये नगद के साथ तीन एलईडी टीवी ,सोने और चांदी के जेवरात की चोरी हुई थी।चोरी की इस घटना की सूचना पीड़ित परिवार वालों ने बुधवार को दी थी।जिसके आलोक में एसपी अमित रंजन के द्वारा आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था।जिसके द्वारा विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर यह कामयाबी हासिल की गई।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top