हरिद्वार, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में एक कांवड़िये को पुलिस ने उसके खोए बैग को लौटाया है। अपना बैग पाकर कांवड़िया खुश हुआ और पुलिस का आभार व्यक्त किया।
जानकारी के मुताबिक कांवड़ यात्री वकील पुत्र प्रकाश निवासी मेरठ, उत्तर प्रदेश का मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित नहर पुल के समीप ताशीपुर मार्ग पर विश्राम के लिए रुके थे। इसी बीच रास्ते में किसी ने उनका बैग उठा लिया। इसको लेकर कांवड़ियों में आक्रोश भी दिखायी दिया। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस सहायता केन्द्र मंगलौर में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग की तलाश शुरू की। पुलिस ने तलाशी के दौरान बैग को सड़क किनारे से बरामद कर लिया। कांवड़िए ने अपना खोया हुआ बैग एवं धनराशि पाकर पुलिस का आभार जताया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह