Uttar Pradesh

नाटी इमली भरत मिलाप में धक्कामुक्की, पुलिस ने भांजी लाठी

नाटी इमली भरत मिलाप में धक्कामुक्की रोकने के लिए जुटी पुलिस: फोटो बच्चा गुप्ता
नाटी इमली भरत मिलाप में धक्कामुक्की रोकने के लिए जुटी पुलिस: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नाटी इमली के ऐतिहासिक भरत मिलाप मेले में रविवार को रामलीला स्थल पर प्रवेश पाने के लिए जमकर धक्कामुक्की हुई। मैदान में लाखों की भीड़ में भगदड़ न मचे इसके लिए पुलिस कर्मियों ने स्थिति संभालने के लिए हवा में लाठी लहरा कर भीड़ को रोका तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। इस दौरान भीड़ के दबाव से मची अफरा-तफरी में कुछ लोग एक दूसरे पर गिर गए। इससे कुछ लोगों को मामूली चोट भी आई।

दरअसल चित्रकूट धूपचंडी से परम्परानुसार भगवान राम के विशाल पुष्पक विमान को कंधे पर लेकर सैकड़ों यादव बंधु नाटी इमली के रामलीला मैदान में पहुंचे। पुष्पक विमान के साथ यादव बंधुओं की भारी भीड़ देख पुलिस अफसरों ने उन्हें प्रवेश द्वार पर रोका तो वे मंच के पास जाने के लिए धक्कामुक्की और नोकझोंक करने लगे। इस दौरान वहां भीड़ बढ़ती देख पुलिस बल ने लाठी से भीड़ को रोका। इसके बावजूद भीड़ सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेडिंग, रस्सी को हटाने की जिद करने लगी। पुलिस बल ने भीड़ को वहां से लाठी हवा में लहरा कर पीछे हटाया तो लोग धक्कामुक्की करते हुए एक दूसरे पर गिर पड़े।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top