गाजियाबाद, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंदिरापुरम व थाना कौशाम्बी पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च एवं रेस्क्यू अभियान के दौरान स्पा सेन्टर ग्रीन वैली, शाप्रिक्स मॉल में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार महिलाओं को मुक्त (रेस्क्यू) कराया। पुलिस ने दो युवक व महिला को गिरफ्तार किया है। महिला स्पा सेंटर की प्रबंधक है। उनके कब्जे से 01 रजिस्टर, 01 डायरी, 01 मैन्यू कार्ड, 01 क्यूआर कोड स्केनर व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
सहायक पुलिस आयुक्त स्वतन्त्र कुमार सिंह ने इंदिरापुरम व थाना कौशाम्बी पुलिस टीम के साथ रात में सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि स्पा सेन्टर ग्रीन वैली प्रथम तल शाॅप न0 237 शाप्रिक्स माल, सै0 4 वैशाली, गाजियाबाद में अनैतिक देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा है। जिसमें भोली-भाली गरीब महिलाओं को बहला फुसलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए छापा मारा गया।
आरोपिताें में अरुण कुमार निवासीआक्सी पंचशील, भोपुरा थाना टीलामोड़, शशिकान्त निवासी डिजायर रेजीडैन्सी, अहिसां खण्ड 2 थाना इन्दिरापुरम है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त उपरोक्त व पीड़ित महिलाओं से पुछताछ की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि महिला संचालक द्वारा अनैतिक कमाई करने के लालच से रैस्क्यू महिलाओं से अनैतिक देह व्यापार कराकर ग्राहकों से पैसे लिये जाते है। संचालिका द्वारा महिलाओं को काम दिलाने व पैसों का लालच देकर बहला फुसलाकर प्रतिदिन अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा था। इस कार्य को करने में ग्राहकों से भारी धनराशि लेकर कुछ रुपये महिलाओं को भरण पोषण हेतु दिया जाता था।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली