WORLD

नेपाल के पूर्व गृह मंत्री रवि लामिछाने की पुलिस रिमांड चौथी बार बढ़ाई गई

पुलिस हिरासत में पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने

काठमांडू, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । सहकारी घोटाले में गिरफ्तार नेपाल के पूर्व गृह मंत्री रवि लामिछाने की पुलिस रिमांड एक बार फिर 13 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। यह चौथी बार है, जब पूर्व गृहमंत्री की पुलिस रिमांड बढ़ाई गई है।

पोखरा पुलिस की हिरासत में रहे पूर्व गृह मंत्री रवि लामिछाने को आज जिला अदालत कास्की में पेश किया गया। न्यायाधीश नवराज दहाल की बेंच ने लामिछाने की पुलिस रिमांड 13 दिनों के लिए बढ़ा दी। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उनसे सहकारी घोटाले के अलावा ठगी और संगठित अपराध के बारे में भी पूछताछ करनी है, जिसके रिमांड पर लिया जाना जरूरी है। नेपाल के कानून के मुताबिक संगठित अपराध का आरोप लगने पर किसी भी व्यक्ति को न्यूनतम 60 दिनों की पुलिस हिरासत में रखा जा सकता है।

दरअसल, सहकारी घोटाला में रवि लामिछाने को 19 सितंबर को उनके पार्टी दफ्तर से गिरफ्तार किया गया था। पहली बार उन्हें 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। उसके बाद हर बार कभी 13 दिन तो कभी 15 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आज चौथी बार रवि लामिछाने की रिमांड अवधि बढ़ाई गई है। इधर पोखरा से जमानत मिलते ही उनको बुटवल पुलिस के हवाले किया जाएगा, क्योंकि वहां भी एक दूसरे सहकारी बैंक के घोटाले में भी लामिछाने नामजद अभियुक्त हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top