CRIME

शिमला में नकली सोने के आभूषण गिरवी रखकर लोन लेने का मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस

शिमला, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शिमला में आईसीआईसीआई बैंक की न्यू शिमला शाखा से एक व्यक्ति ने नकली सोने के आभूषण गिरवी रखकर लोन ले लिया। बैंक ने बिना किसी जांच-पड़ताल के उक्त व्यक्ति को चार लाख पांच हजार रुपये का लोन दे दिया। अब इस मामले में न्यू शिमला थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक शाखा न्यू शिमला के उप शाखा प्रबंधक विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुरेंद्र काल्टा पुत्र कलसी राम निवासी बाग गांव चकरोट तहसील कोटखाई जिला शिमला ने नकली सोने के आभूषण गिरवी रखे और लोन प्राप्त किया। बाद में जब इन आभूषणों का मूल्यांकन शाखा के सूचीबद्ध मूल्यांकक अनंत राम ज्वैलर्स ने किया तो यह आभूषण नकली पाए गए।

विभागीय जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आभूषणों में कुछ सोने की परत चढ़ाई गई थी लेकिन वे वास्तविक सोने के नहीं थे। इस प्रकार आरोपी ने बैंक के साथ धोखाधड़ी कर लोन लिया।

न्यू शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को न्याय के दायरे में लाया जाएगा

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top