CRIME

साइबर क्राइम : रिवॉर्ड पॉइन्ट रिडीम करवाने के नाम पर्र 76 हजार की ठगी, पुलिस ने कराई राशि रिफंड

jodhpur

जोधपुर, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले की साइबर सैल ने एक व्यक्ति के साथ हुई ठगी को लेकर उसकी राशि को रिफण्ड करवाया। पीडित से शातिर ने रिवॉर्ड पॉइन्ट रिडीम करवाने के नाम पर 76 हजार की ठगी की थी। पुलिस ने मामला सामने आने पर त्वरित कार्रवाई की।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि परिवादी समदर सिंह, निवासी उदेश नगर से फ्रॉडस्टर द्वारा बैंक अधिकारी बन क्रेडिट कॉर्ड के रिवॉर्ड पॉइन्ट रिडीम करवाने के नाम पर 76,609 रुपये का फ्रॉड कर लिया गया। परिवादी ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर त्वरित साइबर सैल द्वारा संबंधित बैंक/वॉलेट से संपर्क कर 76,609 रुपयेे की राशि परिवादी को वापिस रिफण्ड कराए गए। कार्रवाई साइबर सैल के उपाधीक्षक रतनसिंह के सुपरविजन में कांस्टेबल पुखराज एवं दयालसिंह द्वारा की गई।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top