HimachalPradesh

पुलिस भर्ती : 184 ने पास की मैदानी बाधा

भर्ती के दौरान दमखम दिखाते हुए युवा।

धर्मशाला, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के दौरान खराब मौसम की बजह से बाधित हुई पुलिस भर्ती की प्रक्रिया इन दिनों धर्मशाला के पुलिस मैदान में चल रही है। इसी कड़ी में सोमवार को आयोजित भर्ती प्रक्रिया में 184 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया। इस दौरान युवाओं ने मैदान में खूब दमखम दिखाया। सोमवार को हुई भर्ती में 2250 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिनमें 1228 अभ्यर्थी ही पंहुचे जबकि 1022 अनुपस्थित रहे। वहीं ग्राउंड टेस्ट के दौरान 1044 फेल हुए जबकि 184 ने ही मैदानी बाधा को पार किया।

गौर ही कि पांच दिनों की स्थगित भर्ती का दौर बीते सात मार्च से शुरू हो हुआ है। भर्ती के शुरुआती दौर में बारिश होने के चलते 20 फरवरी की स्थगित भर्ती के अभ्यर्थियों को सात मार्च को, 21 फरवरी की स्थगित भर्ती आठ मार्च को, 27 की स्थगित भर्ती नौ मार्च को जबकि 28 की स्थगित भर्ती आज 10 मार्च को आयोजित की गई। इसी तरह एक मार्च की स्थगित भर्ती के अभ्यर्थियों को कल 11 मार्च को बुलाया गया है।

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुरूष कांस्टेबल भर्ती के चलते आज 2250 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर जारी किए गए थे जिनमें 1228 अभ्यर्थी ही पंहुचे जबकि 1022 अनुपस्थित रहे। वहीं ग्राउंड टेस्ट के दौरान 1044 फेल हुए जबकि 184 ने ही मैदानी बाधा को पार किया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top