CRIME

पुलिसने महादलित युवक का फंदे से लटका शव बरामद किया

मृतक परिवार

सहरसा, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

जिले में सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत के चकभारो मुसहरी में शुक्रवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। हालांकि मृतक के परिजन उसकी पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता है की चकभारो मुसहरी निवासी चलीतर सादा के 30 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार अपनी पत्नी अनिता देवी के साथ खाना खाकर सो गया। सुबह में जब उस्की मां बेटे को जगाने गई तो देखा की सूरज कुमार सादा के गले में साड़ी का फंदा लगा छप्पर से झूल रहा था। पत्नी ने बताई की पति मुझसे झगड़ा करके अकेले रूम में सो गया। जबकि मृतक के मां का कहना है की बेटे को रात में ही उनकी पत्नी अपनी साड़ी से बेटे के गले में फंदा लगाकर मार डाला। पुतोहु का अपने मायका में ही एक युवक से अवैध संबंध है। जिनका मेरा बेटा बराबर विरोध करता था।

रक्षा बंधन में पत्नी मायके चली गई थी। प्रदेश से ही जब पति को पत्नी का किसी और से अवैध संबंध का पता चला तो दोनो के बीच मोबाइल पर ही खूब झगड़ा हुआ था। जब पति घर आया तो 10-12 समाज के लोगो के साथ पति ससुराल गया था। लेकिन उस समय पत्नी मैके में नहीं बल्कि ननिहाल में थी। फिर वही लोग ननिहाल जाकर पंचायती किया। फिर मृतक पत्नी को लेकर 28 अगस्त को चकभारो आया था। मृतक घर में अकेला कमाने वाला युवक था। मृतक को दो पुत्र एवं एक पुत्री है।

अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता ने शनिवार को बताया की प्रारंभिक जांच में लगता है की अवैध संबंध के शक में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक मृतक परिवार के तरफ से कोई आवेदन नही मिला है। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया की पहली नजर में आत्महत्या लगता है। मृतक के परिजन द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top