Jharkhand

युवती का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी सिंहभूम, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के एमजीएम थाना क्षेत्र के पीपला मोड़, एनएच-33 के किनारे से एक युवती का शव गुरुवार को पुलिस ने बरामद किया है। शव के पास से एक स्कूटी भी बरामद की गई है।

प्रारंभिक जांच में मृतका की पहचान जोबा रानी सोरेन के रूप में हुई है। पुलिस ने स्कूटी के कागजातों की जांच कर यह पुष्टि की। हालांकि, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती की मौत किसी सड़क हादसे में हुई या मामला हत्या का है।

एमजीएम थाना के एएसआई तोरी उरांव ने बताया कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top