मुंबई, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पालघर जिले की बोईसर पुलिस ने छापेमारी कर पॉलीथिन में रखा हुआ करीब 9 किलो मांस बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भीमनगर इलाके में एक महिला के पास से संदिग्ध मांस बरामद किया गया है। हालांकि अभी तक मांस किस पशु का है ये पता नहीं चल सका है।इसकी जांच करने के लिए पुलिस ने सैंपल भेज दिया है।संदिग्ध मांस मिलने की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के गौ सेवा विभाग के प्रांत प्रमुख चंदन सिंह कार्यकर्ताओं सहित मौके पर पहुंचे और बरामद मांस को गो मांस होने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह