Bihar

कनछेदवा से पांच बोलेरो गाड़ी पुलिस ने किया बरामद

बरामद गाड़ी

-चोरी की गाड़ी होने की सूचना पर पुलिस ने किया है बरामद-थानाध्यक्ष ने कहा, बरामद गाड़ी के कागजात का किया जा रहा है सत्यापन

पूर्वी चंपारण,27 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के उत्तरी कनछेदवा से पुलिस ने रविवार की रात पांच बोलोरो गाड़ी को दो लोगो के घर से बरामद किया है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चोरी की गाड़ी रखे जाने की गुप्त सूचना के आधार पर उत्तरी कनछेदवा में छापेमारी करते हुए उक्त गाड़ी को बरामद किया है।

थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस बलों ने छापेमारी करते हुए पांच गाड़ी को बरामद किया है। बरामद गाड़ियों के कागजात का सत्यापन पुलिस कर रही है। बरामद गाड़ियों में ज्यादा व्यवसायिक नंबर अंकित है। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि गाड़ी मालिकों से गाड़ी के कागजात की मांग की गई है। कागजात का सत्यापन कराने के बाद उसकी असलियत की जानकारी होगी।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top