HimachalPradesh

पांवटा साहिब में पुलिस ने एक युवक को 12.5 ग्राम हेरोइन बरामद

नाहन, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने एक युवक को 12.5 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसआईयू की टीम ने अमल में लाई।

आरोपी युवक की पहचान मंसूर अली पुत्र वाजिद अली निवासी कुंजा ग्रांट, डाकघर ढालीपुर, तहसील विकासनगर, उत्तराखंड के तौर पर की गई है।जानकारी के अनुसार, जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम गश्त पर तैनात थी।

इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कुंजा मतरालियों के समीप दबिश दी, जहां एक युवक की तलाशी लेकर उसके कब्जे से नशे की खेप बरामद की।उधर, डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरूवाला में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।आरोपी के खिलाफ पुरूवाला पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top