Bihar

आवासीय विद्यालय से गुम हुए 04 बच्चे को पुलिस ने 05 घंटे के अंदर किया बरामद

जानकारी देते डीएसपी

भागलपुर, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के सुल्तानगंज थाना अन्तर्गत एक आवासीय विद्यालय से गुम हुए 04 बच्चे को पुलिस ने 05 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी सोमवार को विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने दी‌। डीएसपी ने बताया कि 09 फरवरी को सुल्तानगंज थाना अन्तर्गत यूनिक पब्लिक बोडिंग आवासीय विद्यालय से करीब 02:00 बजे से 04 बच्चे गुम हो गए। इस संबंध में करीब 07:00 बजे सुल्तानगंज थाना को सूचित किया गया, जिस पर सुल्तानगंज थाना में मामला दर्ज किया गया।

इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए 04 टीमें बनाई गई। सभी टीमों द्वारा विद्यालय से लेकर बाईपास रोड, घाट रोड, थाना चौक एवं रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर सीसीटीवी आदि का अवलोकन किया गया तथा प्राथमिकी दर्ज होने के महज 05 घंटे के अंदर गुम हुए चारों बच्चों को रेलवे स्टेशन सुल्तानगंज के विभिन्न जगहों से सकुशल बरामद किया गया। पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में गठित विशेष दल विवेक कुमार जायसवाल थानाध्यक्ष सुलतानगंज, पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, नीरज प्रकाश, संजय कुमार यादव एवं सागर कुमार और सशस्त्र बल, सुलतानगंज थाना शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top