HEADLINES

अभिनेता सैफ अली खान हमला मामले में पुलिस ने दर्ज किया पत्नी करीना कपूर का बयान

फाईल फोटो: सैफ अली खान

– रिक्शा चालक सहित 40 लोगों का बयान दर्ज

मुंबई, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । फिल्म अभिनेता सैफ अली खान हमला मामले में बांद्रा पुलिस ने उनकी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर का बयान दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस इस मामले में रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से भी पूछताछ की है। पुलिस अब तक इस मामले में करीब 40 लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है और पुलिस की 30 टीम फरार हमलावर की तलाश कर रही है। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी।

सूत्रों के अनुसार करीना कपूर ने पुलिस को बताया कि जब सैफ अली खान पर हमला हुआ तो वह घबरा गई थीं। उन्होंने बताया कि हमलावर बहुत ज्यादा आक्रामक था। उसने घर में कीमती सामानों को बिल्कुल हाथ नहीं लगाया। उसका इरादा नेक नहीं लग रहा था, इसलिए अपने छोटे बेटे को लेकर वह बेडरुम में चली गई थीं। इसके बाद इस घटना में घायल हुए सैफ लीलावती आटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचे थे। आटो रिक्शा चालक भजन सिंह राणा को आज सुबह पुलिस ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में बुलाकर उसका बयान दर्ज किया।

भजन सिंह राणा ने बताया कि जैसे ही वे सैफ अली खान की इमारत के सामने से गुजर रहे थे, उसी समय किसी ने रिक्शा- रिक्शा की आवाज लगाई। वे रुक गए और उनके रिक्शा में अपने बेटे के साथ सैफ अली खान और एक अन्य लाेग बैठे। ये लोग आपस में अंग्रेजी बात कर रहे थे। लेकिन मैंने उनसे पूछा कहां जाना है। इसके बाद सैफ अली खान ने बताया कि लीलावती अस्पताल। उसने लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान को छोड़ा। रिक्शा चालक ने बताया कि सैफ अली खान रिक्शा में आए थे, इसलिए अस्पताल का स्टाफ ध्यान नहीं दे रहा था। सैफ अली खान ने खुद कहा -मैं सैफ अली खान हूं। स्टेचर लाओ। इसके बाद उसे पता चला कि उसके रिक्शा में एक्टर सैफ अली खान आए थे। इसके बाद वह बिना किराया लिए वहां से चले गए। रिक्शा चालक ने बताया कि पुलिस को उन्होंने सब कुछ बता दिया है।

सूत्रों के अनुसार हमलावर सैफ के घर से बांद्रा गया, इसके बाद दादर में एक दुकान से ईयरफोन खरीदा। चार रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी में हमलावर की तस्वीर कैद हुई हैं। इससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि हमलावर रेलमार्ग से गुजरात चला गया है। पुलिस की एक टीम आरोपित की तलाश में गुजरात रवाना हो गई है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top