Uttar Pradesh

कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत की जांच करने प्रदेश कार्यालय पहुंची पुलिस

कांग्रेस कार्यालय

लखनऊ, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बुधवार को कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसकी जांच के लिए पुलिस गुरुवार सुबह कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंची और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किये।

डीसीपी मध्य रवीना त्यागी के अनुसार कांग्रेस दफ्तर के केयरटेकर के बयान दर्ज किए जाएंगे। सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया जाएगा। प्रदर्शन का आह्वान करने वाले और इसमें शामिल लोगों से पूछताछ की जाएगी और सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे।

पुलिस के अनुसार प्रभात के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। यह भी जानकारी की जाएगी कि उनके साथ गोरखपुर से कौन-कौन लोग आए थे और प्रदर्शन के दौरान प्रभात के साथ कौन लोग थे। साक्ष्य संकलन के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मृतक प्रभात पांडेय के चाचा मनीष पांडेय ने हुसैनगंज थाने में तहरीर दी है। प्रभात पांडेय के परिजनों ने हत्‍या का मामला मानते हुए जांच करने की मांग की है। हुसैनगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। उधर, प्रभात पांडेय की मौत को लेकर कांग्रेस आज सड़क पर उतरेगी।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top