CRIME

होटल पर पुलिस की रेड, 719 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद

jodhpur

जोधपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के निकटवर्ती भाकरासनी गांव की सरहद में हाईवे पर आई एक होटल पर पुलिस ने रेड दी। होटल से 719 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया।

विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि भाकरासनी गांव सरहद में आई होटल हाईवे श्री बालाजी में संचालक द्वारा अवैध रूप से डोडा पोस्त ग्राहकों को परोसा जाता है। इस पर पुलिस की टीम का गठन कर वहां पर रेड दी गई। पुलिस ने होटल की तलाशी में 719 ग्राम अवैध डोडापोस्त का चूरा जब्त कर होटल संचालक ढिंगसरा नागौर हाल श्रीबालाजी होटल के रामप्रताप पुत्र हनुमानराम विश्रोई क ो गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top