नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन मुख्यालय में यहां पुलिस की छापेमारी जारी है। हाई कोर्ट के फैसले के बाद सतगुरु जग्गी वासुदेव के सत्संग एवं ध्यान केन्द्र में पुलिस की टीम पहुंची है।
सोमवार को अदालत ने एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर एस कामराज की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए ईशा फाउंडेशन के खिलाफ आपराधिक मामलों का विवरण मांगा था। प्रोफेसर ने दावा किया था कि उनकी दो बेटियों को फाउंडेशन में अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है। उनकी बेटियों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है।
फाउंडेशन का मुख्यालय कोयंबटूर के बाहरी इलाके में वेल्लियांगिरी की तलहटी में है। पुलिस कर्मियों का एक बड़ा दल यहां पहुंचा है।
ईशा फाउंडेशन का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई केवल जांच संबंधित है। वे यहां रहने वाले और स्वयंसेवकों से केवल जांच कर रहे हैं। यहां की जीवन शैली को जान रहे हैं। वे कैसे यहां आते हैं और रहते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा