यमुनानगर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं और स्टाफ के साथ होने वाले लड़ाई झगड़ों पर अंकुश लगाने के लिए जगाधरी के नागरिक अस्पताल में पुलिस चौकी बनाई गई है।
जिसका शुभारंभ सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बुधवार को किया। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल व अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुज मंगला भी शामिल रहे।
बुधवार को यह जानकारी देते हुए जगाधरी के नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुज मंगला ने बताया कि नागरिक अस्पताल में बाइक चोरी होने, पर्ची कटवाते समय मरीजों की जेब कटने और अस्पताल के स्टाफ के साथ लड़ाई झगड़े की घटनाएं बढ़ रही थी। कभी-कभी तो रात की ड्यूटी के समय लोग डॉक्टर और नर्स के साथ मारपीट तक करने लगते है। जिसके कारण इस पुलिस चौकी की जरूरत थी और आज यहां अस्पताल में पुलिस चौकी खोल दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस पुलिस चौकी में सात पुलिसकर्मी 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। जिसके चलते रात में होने वाली चोरियां व अस्पताल में आमजन द्वारा डॉक्टर और नर्स के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और अस्पताल के स्टॉफ के साथ-साथ लोगों को भी सुरक्षा मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग