Jammu & Kashmir

पुलिस ने दिवंगत डीएसपी अमन कुमार ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की

पुलिस ने दिवंगत डीएसपी अमन कुमार ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की

श्रीनगर, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिवंगत पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अमन कुमार ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने 2019 में आज ही के दिन कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।

डीएसपी ठाकुर ने 24 फरवरी, 2019 को दक्षिण कश्मीर के तुरीगाम कुलगाम जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

इस अवसर पर जिला पुलिस लाइंस बांदीपोरा में स्मृति परेड का आयोजन किया गया और राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए उनके सर्वाेच्च बलिदान के सम्मान में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बांदीपोरा हरमीत सिंह मेहता ने बांदीपोरा पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस के एक बयान में कहा गया कि बांदीपोरा पुलिस की ओर से एसएसपी बांदीपोरा ने अपने पेशेवर दायित्वों के प्रति डीएसपी ठाकुर की प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना की और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स के माध्यम से कहा कि आज हम डीएसपी अमन ठाकुर द्वारा किए गए सर्वाेच्च बलिदान का सम्मान करते हैं और उन्हें याद करते हैं। उन्होंने कहा कि एक बहादुर दिल जिसने कर्तव्य की पंक्ति में अपना जीवन दिया, उनकी अटूट प्रतिबद्धता, निस्वार्थता और बहादुरी को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। हम कृतज्ञता, सम्मान और याद में एकजुट हैं।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top