Haryana

कैथल: किसान आंदोलन काे लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर

पंजाब से लगते नाकों पर तैनात पुलिस बल
आंदोलन को देखते हुए तैयारकैथल पुलिस

स्थानीय पुलिस के अलावा दो कंपनियां बाहर से मंगवाई

कैथल, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । किसान आंदोलन को देखते हुए कैथल पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसान आंदोलन को देखते हुए टटियाना नाका, संगतपुरा नाका व बरटा नाका पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी राजेश कालिया ने सभी डीएसपी व थाना प्रबंधको को कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

एसपी ने शुक्रवार काे बताया कि पुलिस का प्रयास रहेगा कि जिला में किसी भी रूप से कानून व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित किया गया हैं। टटियाना नाका, संगतपुरा नाका व बरटा नाका सहित विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटियां लगाई गई हैं। जो कि शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलर्ट है। आंदोलन की आड़ में उपद्रव करने वाले संदिग्ध वाहनों तथा असामाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा निरंतर पैनी नजर रखी जाएगी। डयूटी के दौरान पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को हेलमेट, बॉडी प्रोटैक्टर, कैन-शिल्ड सहित अन्य एंटी राईट एक्यूपमैंट से लैस रहने के निर्देश दिए गये है। एसपी ने कहा कि कैथल पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंधन किए गए हैं, स्थानीय पुलिस के अलावा 2 पुलिस कंपनी बाहर से बुलाई गई है। किसी भी सूरत में किसी को कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेने दी जाएगी। कानून व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर

एसपी राजेश कालिया ने कहा कि आंदोलन की आड़ में कुछ असमाजिक तत्व अपना स्वार्थ साधने के लिए अफवाहों के माध्यम शांति भंग करने का भी प्रयास कर सकते हैं। पुलिस की सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर है। किसी भी प्रकार की अफवाह तथा भ्रांति फैलाने वाली, भडक़ाउ, उकसाने वाली व अराजकता फैलाने वाली पोस्ट शेयर या फोरवर्ड की जाती है तो कानून अनुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए

गी।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top