Jharkhand

थाने में आए लोगों से विनम्रता से पेश आएं पुलिस पदाधिकारीः एसपी खेरवार 

बैठक करते एसपी व अन्य

दुमका, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यहां समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक गुरुवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने की। बैठक में एसपी ने सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों को त्वरित गति से निपटाने के निर्देश दिए। एसपी ने विधि व्यवस्था संबंधित विषयों पर समीक्षा कर पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दऐ। वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गस्ती पार्टियों को लगातार गस्ती करने एवं वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करने का निर्देश दिया।

एसपी ने महिला सुरक्षा से संबंधित निर्देश देते हुए कहा कि आपातकाल परिस्थिति में डायल 112 एवं 112 पैनिक मोड व शक्ति ऐप का इस्तेमाल महिला द्वारा किया जाये, इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत करने की गति में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को थाने में आए लोगों से विनम्रता से पेश आने एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने को निर्देशित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top