Chhattisgarh

रेस्टोरेंट व होटल संचालकों की पुलिस अधिकारियों ने ली बैठक

होटल व रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक लेते हुए पुलिस अधिकारी।

धमतरी, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।नया साल के दिन शहर व आसपास जगहों पर संचालित होटल, ढाबा, रेस्टारेंट व रिसार्ट में लोग पहुंचते हैं। इन जगहों पर लोगों की भीड़ में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने इनके संचालकों की बैठक लेकर कई निर्देश दिए है, ताकि नया साल का जश्न जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मना सके। एएसपी मणीशंकर चंद्रा, सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई व रूद्री थाना प्रभारी ने 30 दिसंबर को नया साल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए होटल व रेस्टाेरेंट संचालकों की बैठक ली।

होटल संचालक, लाज, रिसार्ट मालिक एवं प्रबंधकों को पुलिस अधिकारियों ने समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। वहीं नशा पान कर एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने चेतावनी दिया है। पुलिस अधिकारियों ने संचालकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थानों, होटलों और ढाबों पर शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन और परोसने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में थाना प्रभारी रूद्री उनि अमित बघेल, रेस्टोरेंट संचालक खोमन साहू, शेखर साहू, रिसार्ट संचालक नरेश साहू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top