
हुगली, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हुगली जिले में चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत श्रीरामपुर थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में एक पुलिस अधिकारी (एएसआई) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तारक भौमिक (64) पद्मावती कॉलोनी, वैद्यबाटी का निवासी है। हुगली के पियारापुर दिल्ली रोड पर उनकी चाय की दुकान है।
परिवार का दावा है कि सोमवार सुबह बुजुर्ग को उनकी दुकान से कार में अगवा कर लिया गया। इसके बाद घर पर फोन कर तीन लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। वृद्ध के परिवार ने श्रीरामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच की। रात को फिरौती की मांग करते हुए एक और फोन आया। उस फोन की लोकेशन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपित अपहरणकर्ता अशोक दास को शेवड़ाफुली स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
अपहृत वृद्ध की बेटी ने कहा कि मेरे पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। इसलिए मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। मैं चाहती हूं कि दोषियों को उचित सजा मिले।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अशोक दास एक पुलिस अधिकारी है। चंदननगर कोर्ट में एएसआई के पद पर कार्यरत है। आरोपित का घर शेवड़ाफुली राजा बागान इलाके में है। पुलिस ने अपहृत वृद्ध व्यक्ति को उसके हाथ बंधे हुए हालत में पाया। अपहृत वृद्ध के बेटे को कुछ दिन पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था।
चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी. जवालगी ने कहा कि आरोपित पुलिस अधिकारी के खिलाफ न्यायिक जांच होगी। उसने काफी कर्ज लिया था। उसने उसी कर्ज को चुकाने के लिए ऐसा किया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
