Bihar

पारितोषिक वितरण समारोह में पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को किया गया पुरस्कृत

पुरस्कृत करते पुलिस महानिरीक्षक

भागलपुर, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र भागलपुर के अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पूर्वी क्षेत्र भागलपुर के बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक के लिए चयनित कुल 18 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि से विवेक कुमार पुलिस महानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र भागलपुर के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले पुलिस पदाधिकारी में भागलपुर से चंद्रभूषण, विवेक कुमार जायसवाल, सुशील राज, धर्मेंद्र कुमार, बच्चन कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह आदि शामिल हैं। बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार के अलावा भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक और बांका के पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे। साथ ही भागलपुर के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top