Haryana

छह थानों की पुलिस ने  125 किलोमीटर तक पीछा कर गौ तस्करों काे पकड़ा

20 फोटो कैप्शनः 7 गोवंशों से भरे ट्रक को पकडऩे के बाद ड्राइवर को पकड़ते हुए पुलिस। -------

गाडिय़ों-बैरिकेड्स को तोड़ता हुआ बढ़ा ट्रक, पथराव भी हुआ

रोहतक, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । गौ तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शुरुआत में गौरक्षक दल की टीम ने पंजाब से गायों को लेकर आ रहे ट्रक का अग्रोहा से पीछा करना शुरू किया। करीब 125 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस टीमों की मदद से गायों से भरे ट्रक को पकड़ लिया गया। मौके पर जमा भीड़ ने ट्रक पर पथराव भी किया। भागते समय आरोपी ट्रक चालक ने रास्ते में गौरक्षकों की गाडय़िां, पीसीआर और पुलिस चेकपोस्ट भी तोड़ दिए। उसका पीछा कर रहा एक गौरक्षक भी घायल हो गया। इस बीच स्थानीय पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और जांच शुरू कर दी है।

गौ-रक्षा दल रोहतक के जिला अध्यक्ष मेशा सीसर ने बताया कि एक ट्रक में पंजाब से गायों को भरकर मेवात ले जाया जा रहा था। इस सूचना के बाद गौ रक्षा दल अग्रोहा की टीम ने गायों से भरे ट्रक का पीछा किया। लेकिन ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका। वहीं हांसी में टायर फटने के बाद ट्रक 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से आगे बढ़ा। जिससे वह अपने रास्ते में आने वाले हर बैरियर, वाहन और किसी भी चीज से टकराता चला गया।

उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने गौ रक्षा दल की तीन गाडिय़ों (महम, रोहतक और अग्रोहा गौ रक्षा दल की गाडिय़ां) और पीसीआर को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। एक गौ रक्षा दल का जवान भी घायल हो गया। घायल गौ रक्षा दल के कन्नू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक ने रास्ते में पुलिस बैरिकेड्स भी तोड़े और रोहतक में एमडीयू के गेट के सामने पकड़ा गया। पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी कर आरोपी को भी पकड़ लिया। ट्रक में गौवंश भरा हुआ था और चालक को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top