Jharkhand

ईद को लेकर पुलिस ने सीआरपीएफ जवानों के साथ पैदल मार्च किया

पैदल मार्च की तस्वीर

पश्चिमी सिंहभूम, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । ईद को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसके तहत रविवार को जिले के विभिन्न शहरी थानों में पुलिस बल ने पैदल मार्च निकाला। शहर के मानगो, उलीडीह, आजादनगर, कदमा, बिष्टुपुर और सोनारी मे यह पैदल मार्च किया गया। इस दौरान जिला पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि आगामी ईद और सरहुल को लेकर जिले को सीआरपीएफ की एक कंपनी मिली है। रविवार को पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ पैदल मार्च किया है। ईद के मौके पर जिला पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान लगातार गश्त करेंगे।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

सिटी एसपी ने बताया कि ईद को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक तस्वीर या वीडियो वायरल न करें। यदि किसी प्रकार की अफवाह या संदेहास्पद गतिविधि नजर आए तो तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर इसकी सूचना दें।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top