जयपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जयपुर ग्रामीण पुलिस ने रविवार को शातिर बदमाशों के खिलाफ एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। रविवार सुबह पांच बजे से शुरू हुआ अभियान दोपहर तक चला। इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले लोगों को चिन्हित कर दबिश दी।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि ग्रामीण जिले में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एरिया डोमिनेशन अभियान चला कर अधिक से अधिक कार्रवाई करने के आदेश दिये गए। जयपुर ग्रामीण के सभी थाना अधिकारियों को आदेश दिया कि इस कार्रवाई के दौरान बदमाशों की गिरफ्तारी अधिक से अधिक होनी चाहिए। साथ ही बदमाशों से अवैध हथियार बरामदगी के प्रयास होने चाहिए। इसी क्रम में पुलिस की 42 टीमें गठित कर 202 पुलिसकर्मियों ने 184 से अधिक जगहों पर रेड कर बदमाशों के घरों पर सर्च किया। इस दौरान पुलिस ने किछ लोगों को डिटेन और कुछ को गिरफ्तार भी किया।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत कुल 12 प्रकरण दर्ज कर कुल 11 बदमाश और 12 अवैध हथियार बरामद किये गए। वहीं आर्म्स एक्ट के तहत थाना कालाडेरा 2, सामोद 1, जमवारामगढ़ 2, नरेना 1, जोबनेर 1, रायसर 2, आंधी 2, फुलेरा 1कार्रवाई की गई। आबकारी अधिनियम में कुल तीन प्रकरण दर्ज कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। 170 बीएनएस में कुल 14 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए। आबकारी अधिनियम में दर्ज थाना वाइस प्रकरणों की संख्या इस प्रकार है- फुलेरा 01, आंधी 01, सांभरलेक 01 अभियान के दौरान कुल 34 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)