HimachalPradesh

पर्यटकों को मंहगा पड़ी मारपीट व दबंगई, पुलिस ने काटे चालान

शिमला, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में हरियाणा के पर्यटकों को मारपीट व दबंगई करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने इनका बिना लाइसेंस और शराब पीकर गाड़ी चलाने के दो चालान काट दिए। बिना लाइसेंस ड्राइविंग का 5000 रुपए का चालान काटा गया, जबकि शराब पीकर चालान की पेनाल्टी कोर्ट तय करेगा।

दरअसल, सोमवार शाम को शिमला रेलवे स्टेशन के समीप थार (HR71L-7600) गाड़ी में आए युवकों की स्थानीय लोगों से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस दौरान दो गुटों में मारपीट भी हुई। इसमें एक युवक को सड़क की रेलिंग से नीचे फेंका गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और लड़ाई को रोका।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मारपीट की इस घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बालूगंज पुलिस के अनुसार, बीती शाम को थाने में मारपीट की सूचना मिली थी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वहां मौजूद दूसरा पक्ष जिनके साथ मारपीट हुई, वह मौके से चले गए थे। इस वजह से मारपीट की इस घटना में एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने थार गाड़ी का चालान जरूर किया है। पुलिस के अनुसार, हरियाणा नंबर की गाड़ी में घूमने आए युवकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था और शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। इसलिए दो चालान किए गए।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top