हरिद्वार, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।कोतवाली रानीपुर क्षेत्र स्थित होटल द सेकंड वाइफ में छापा मार कर पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने शराब पीकर मौज मस्ती करते हुए हरियाणा व दिल्ली के 10 युवक व युवतियों का चालान किया है। होटल मालिक का भी पुलिस एक्ट में चालान कर उसे भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है।
होटल में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर कमल मोहन भण्डारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र विकास रावत और उप निरीक्षक पूजा मेहरा ने अपनी टीम सहित होटल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटल के एक हॉल में दिल्ली और हरियाणा के 10 युवक-युवतियां शराब पीकर मस्ती करते पाए गए।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि सभी आपस में दोस्त हैं और हरिद्वार घूमने आए थे। होटल में मौज-मस्ती के दौरान नशे की अधिकता से हुए विवाद में उनमें से एक व्यक्ति ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग की झूठी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे दीl पुलिस ने युवक-युवतियों का मेडिकल करवा कर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया और दाे वाहनों को मोटर व्हीकल एक्ट में सीज कर दिया।
होटल स्वामी का भी पुलिस एक्ट में चालान कर भविष्य में इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति हाेने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। आरोपितों में महिला पुत्री रामचरण निवासी नंद नगर दिल्ली, महिला पुत्री अशोक निवासी पल्लव नगर थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद, महिला पुत्री करन सिंह निवासी विजय नगर गाजियाबाद अजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी पल्लवल हरियाणा, विक्रम पुत्र इन्द्रजीत निवासी पलवल हरियाण, उमेश पुत्र करण निवासी पलवल हरियाणा, देवा डागर पुत्र सतवीर निवासी पलवल हरियाणा, सूरज पुत्र इन्द्रजीत निवासी पलवल हरियाणा, नाजिम पुत्र आजम निवासी रोहणी दिल्ली व अनिल पुत्र राजू निवासी पलवल हरियाणा शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला