मेरठ, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे पैदल कांवड़ियों के बाद अब एनएच-58 पर डाक कांवड़ और डीजे कांवड़ की धूम मची है। पुलिस ने बागपत रोड बाईपास फ्लाईओवर पर हुए हादसे में सात कांवड़ियों के झुलसने के बाद ऊंची कांवड़ पर सख्ती कर दी है। ऊंची डीजे कांवड़ को फीते से नापकर खुलवा कर छोटा किया जा रहा है।
ऊंची कांवड़ के कारण हर साल होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने कांवड़ व डीजे की ऊंचाई 12 फीट तय की थी। इसके बाद भी हरिद्वार से ऊंची-ऊंची कांवड़ लेकर कांवड़िये चल रहे हैं। बागपत रोड बाईपास फ्लाईओवर पर दिल्ली जा रही 35 फीट ऊंची कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकरा गई थी, जिससे सात कांवड़िये झुलस गए थे। इस दुर्घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने ऊंचे कांवड़ पर सख्ती कर दी है। सिवाया टोल प्लाजा पर ही पुलिस अधिकारी फीता लेकर पहुंच गए हैं और कांवड़ की ऊंचाई नापकर उन्हें छोटा करवा रहे हैं। इस समय ऊंची डीजे कांवड़ चल रही है। मोदीपुरम में पुलिस ने डीजे कांवड़ की ऊंचाई फीते से नापी और कॉलम खुलवा कर कांवड़ को छोटा किया, जिससे दुर्घटनाएं न हो सकें। जो भी डीजे 12 फुट से ज्यादा ऊंचे हैं, उनको खुलवाया जा रहा है।
आज पहुंचेंगे बड़े-बड़े डीजे कांवड़
हरिद्वार से कई बड़े-बड़े डीजे कांवड़ लेकर चल चुके हैं। इन डीजे कांवड़ के गुरुवार की रात तक मेरठ पहुंचने की संभावना है। इन डीजे कांवड़ को कांवड़ियों ने कई-कई लाख रुपए में बुक किया है। झारखंड का डीजे सार्जन मेरठ के रास्ते ही हरिद्वार पहुंचा, वहां से जल लेकर वापस आ रहा है। इसके साथ ही डीजे मोनू, डीजे कसाना, डीजे रावण, डीजे महालक्ष्मी आदि भी हरिद्वार से चलकर मेरठ हाईवे पर आ रहे हैं। सिवाया टोल प्लाजा पर इन डीजे कांवड़ के बीच मुकाबला होगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी / Siyaram Pandey