Jharkhand

हिंदू नववर्ष रैली पर पुलिस की कड़ी नजर, ड्रोन से हो रही निगरानी

ड्रोन की तस्वीर
ड्रॉन की तस्वीर

पूर्वी सिंहभूम, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर) में हिंदू नववर्ष रैली के मद्देनजर जिला पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। परसुडीह, जुगसलाई, मानगो और उलीडीह जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस लगातार ड्रोन के जरिए छतों और गलियों की जांच कर रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी तरह की संदिग्ध या स्थिति बिगाड़ने वाली वस्तुएं न रखी गई हों। इसके अलावा, पुलिस टीमें गश्त कर रही हैं और रैली के मार्गों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। हर चौक-चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ड्रोन सर्विलांस के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी की जा रही है।

एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को बताया कि नववर्ष रैली के मद्देनजर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन और सीसीटीवी का सहयोग लिया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top