कोरबा, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । कोरबा में अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस जांच तेजी से जारी है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की देखरेख में लगभग 70 पुलिस अधिकारी और कर्मी अलग-अलग बिंदुओं पर जांच में जुटे हैं।
हालांकि पुलिस सफलता की ओर बढ़ रही है, लेकिन उनकी जांच संबंधी जानकारी लीक होकर आम हो रही है। वायरल खबरों के मुताबिक, चिमनीभट्ठा निवासी एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जबकि खपरा भट्ठा निवासी एक अन्य आरोपित की तलाश जारी है।इस हत्या को सुपारी किलिंग से भी जोड़ा जा रहा है। हत्या के बाद से गोपाल सोनी का कार ड्राइवर भी लापता है, जिससे शक और गहरा हो गया है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। हिरासत में लिए गए युवक ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
हत्या के बाद अपराधियों द्वारा ले जाई गई क्रेटा कार मंगलवार को रिसदा इलाके में एक घर के पास लावारिस हालत में मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की और जानकारी जुटाई। इस दिशा में जांच जारी है, और पुलिस जल्द ही इस दुस्साहसिक हत्याकांड का खुलासा करने वाली है।उल्लेखनीय है कि कोरबा में अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी की बीते रविवार अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर उनकी कार को लूटकर फरार हुए हैं, उससे पूरा कोरबा शहर दहल गया है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी