CRIME

कोलकाता में सात महीने की बच्ची के साथ दरिंदगी, पुलिस जांच में जुटी

Crime

कोलकाता, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता के बड़तल्ला इलाके में एक बेघर दंपत्ति की सात महीने की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 30 नवंबर की रात बड़तल्ला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसके घर के बाहर फुटपाथ पर एक बच्ची अकेली बैठी है और लगातार रो रही है। बच्ची के माता-पिता ने भी पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस ने तुरंत बच्ची को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची के निजी अंगों और शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि ये निशान यौन उत्पीड़न के संकेत हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बच्ची को फुटपाथ से उठाकर किसी सुनसान जगह ले जाया गया, जहां उसके साथ यह घिनौनी हरकत की गई। इसके बाद बच्ची को दोबारा फुटपाथ पर छोड़ दिया गया।

पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस घटना को किसी आवारा व्यक्ति ने अंजाम दिया हो सकता है।

बच्ची का इलाज आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत स्थिर है लेकिन उसे विशेष देखभाल की जरूरत है।

पुलिस ने बताया कि आरोपित की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस जघन्य अपराध ने शहर में संवेदनशीलता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top