Chhattisgarh

करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की माैत, पुलिस जांच में जुटी

बलौदाबाजार, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । बलौदाबाजार के सिमगा थानांतर्गत एक ढाबा पर खाना खाने रुके व्यक्ति का करंट की चपेट में आने से माैत हाे गई। इनोवा कार में सवार व्यक्ति ढाबा के पास लघुशंका करने के लिए कार से उतरकर गया था। इस दौरान अंधेरे में वह ट्रांसफार्मर को नहीं देख पाया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पाेस्टमार्टम उपरांत शनिवार काे परिजनाें काे साैप दिया है।

पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात सिमगा बिलासपुर मुख्य मार्ग पर करेंट की चपेट में आने से मुंगेली पड़ाव चौक निवासी रामकिशोर सिंह (40 वर्ष) की मौत हो गई। मृतक अपने साथी राजकिशोर सिंह, गोलू यादव, संतोष सप्रे, रेखराम के साथ इनोवा कार क्रमांक सीजी 28 एमएम 9528 में सवार होकर मुंगेली से महासमुंद काम के लिए गया था। काम निपटाकर सभी वापस लौट रहे थे। तभी लिमतरा के गुलाब ढाबा खाना खाने के लिए सभी रुके। खाना खाने के बाद रामकिशोर सिंह पास में ही लघुशंका करने गया। वहां अंधेरे की वजह से वह ट्रांसफार्मर को नहीं देख पाया और करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top