कोलकाता, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महानगर कोलकाता के बिबादी बाग इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक बुजुर्ग ने बहुमंजिली इमारत से छलांग लगा दी। गिरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग के ऊंचाई से गिरने की वजह से नेताजी सुभाषचंद्र रोड से सटे फुटपाथ का एक हिस्सा भी टूट गया। मृतक की पहचान 68 वर्षीय किशोरकुमार डागा के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह घटना आत्महत्या का मामला है या किसी दुर्घटना का परिणाम। फिलहाल पुलिस उनके परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की सटीक वजह का पता लगाया जा सके।
इस घटना ने स्थानीय लोगों को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर