Uttar Pradesh

पुलिस, आयकर टीम ने कार में पकड़ा कैश

पुलिस, आयकर टीम ने कार में पकड़ा कैश

–कार में छिपाकर रखे गए थे नोटों के थैले, रुपयों की गिनती जारी।

हाथरस, 06 मई (Udaipur Kiran) । आगरा रोड पर बरौस टोल प्लाजा के पास आयकर विभाग और पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में कैश पकड़ा है। इसे लेकर पूछताछ और रुपयों की गिनती की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स की टीम को पहले से सूचना मिली थी। टीम काफी देर से कार का पीछा कर रही थी। आगरा के एक व्यापारी की यह कार अलीगढ़ से आगरा की तरफ जा रही थी।

सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि बरौस टोल पर चेकिंग के दौरान इनकम टैक्स विभाग ने कार को रोका। पुलिस ने इस कार्रवाई में विभाग की मदद की। इस समय गोविंदपुर चौकी पर नोटों की गिनती चल रही है। इनकम टैक्स आयुक्त भी मौके पर मौजूद हैं।

प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार, कार से बरामद राशि 40 लाख रुपए से अधिक है। हालांकि, सटीक राशि की जानकारी नोटों की गिनती पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top