Delhi

आआपा विधायक फिरौती मांगने के मामले में पुलिस विरासत में 

Naresh Baliyan

नई दिल्ली, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस ने शनिवार शाम आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को 2023 के एक फिरौती मांगने के मामले में हिरासत में लिया है। भारतीय जनता पार्टी ने आज बालियान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का ऑडियो जारी किया था।

बालियान गैंगस्टर अमित सांगवान से ऑडियो क्लिप में व्यापारियों से फिरौती मांगने से जुड़ी बातचीत कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आज इस आधार पर उनसे बातचीत की है।

भारतीय जनता पार्टी ने दोपहर में ऑडियो क्लिप जारी कर बालियान सहित आम आदमी पार्टी पर फिरौती की धंधा चलाने की बात कही थी।

दूसरी और आम आदमी पार्टी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल के लगातार दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मामला उठाए जाने के चलते यह हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऑडियो क्लिप पूरी तरह से फर्जी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top