Uttar Pradesh

पुलिस ने ऑस्ट्रेलियन दम्पत्ति को सौंपा उनका खोया मोबाइल, चेहरे पर आई खुशी 

ऑस्ट्रेलियन दंपत्ति को मोबाइल सौंपते थाना प्रभारी अमित कुमार

फिरोजाबाद, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जीआरपी टूंडला ने मंगलवार को ट्रेन में रह गए ऑस्ट्रेलियाई दम्पत्ति के मोबाइल को खोजकर उन्हें सकुशल लौटा दिया है। मोबाइल पाकर ऑस्ट्रेलियाई यात्री के चेहरे पर खुशी छा गई। वह परिवार सहित यात्रा कर रहे थे।

थाना जीआरपी टूंडला थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक वर्मा अनुभाग-आगरा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रेलवे इटावा के कुशल पर्यवेक्षण में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को एक विदेशी दम्पत्ति डनकन राइस पुत्र मार्टिन राइस निवासी 7, लॉन्गफर्ट रोड़, बीकोंस फील्ड डब्लू ए 782, आस्ट्रेलिया जो अपने परिवार के साथ ट्रेन संख्या 12581 न्यू दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच न. एम-1 से वाराणसी से टूण्डला की यात्रा कर रहे थे। टूण्डला स्टेशन पर उतरते समय उनका मोबाइल आईफोन 16 प्रो ट्रेन में ही रह गया। जानकारी मिलने पर मुझ थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रेन के टीटी व स्कोर्टकर्मियो से सम्पर्क कर मोबाइल को रेलवे स्टेशन दिल्ली से जरिये विशेष वाहक थाना टूंडला पर मंगवाया गया।

ऑस्ट्रेलियन यात्री को मोबाइल बरामदगी हेतु अवगत कराया गया तो यात्री ने थाना आने में असमर्थता जतायी व मोबाइल को सुपुर्द करने हेतु गुजारिश की।

उन्होंने बताया कि तत्पश्चात स्वयं उनके द्वारा मोवाइल आईफोन 16 प्रो को होटल कोरल हाउस, होम स्टे, ताजगंज आगरा पर जाकर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया। अपने मोबाइल को सकुशल प्राप्त कर ऑस्ट्रेलियन दम्पत्ति द्वारा जीआरपी टुण्डला पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top