Uttrakhand

युवक-युवती के बीच सड़क पर विवाद, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

प्रतीकात्मक चित्र

नैनीताल, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर में एक युवक-युवती के बीच विवाद पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ गया। दोनों के सड़क पर लड़ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को बुलाकर उनकेे सुपुर्द कर दिया जबकि युवक के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी पंकज रावत नैनीताल निवासी युवती के साथ वाहन में घूम रहा था। इसी दौरान मल्लीताल क्षेत्र में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सूचना पर पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। एसआई दीपक कार्की ने बताया कि युवती के परिजनों को बुलाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही पंकज रावत के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top