CRIME

लखनऊ में दीवार काटकर बैंक में लूट, कई घंटे तक पुलिस को नहीं लगी भनक

इंडियन ओवरसीज बैंक चिनहट

— लूट में क्या क्या गया इस बात की जानकारी जुटा रहे बैंक कर्मी व पुलिस

— बैंक में रात के समय सुरक्षा गार्ड का न होना भी जांच का विषय

लखनऊ, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । चिनहट थाना क्षेत्र में संचालित इंडियन ओवरसीज बैंक के कर्मी शनिवार काे काम खत्म करके चले गये। इसके बाद देर रात लुटेराें ने बैंक में लूट की घटना काे अंजाम दे दिये। हैरानी की बात है कि बैंक में लगा अर्लाम भी धाे दे गया और लुटेरे आसानी से बैंक के पीछे खाली पड़े प्लाट से बैंक की दीवार काटकर घुस गये। यही नहीं पुलिस काे भी कई घंटाें तक भनक नहीं लगी और रविवार काे जब स्थानीय लाेगाें ने दीवार कटी हुई देखा तब पुलिस काे जानकारी हाे सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस और बैंक कर्मी जांच कर रहे हैं कि लुटेरे क्या क्या लूट ले गये हैं। इसके साथ ही पुलिस ने बैंक के पास लगे सीसीटीवी कैमरों एवं मार्गों पर सघन जांच शुरू कर दी है।

चिनहट थाना के निरीक्षक भरत पाठक ने बताया कि चिनहट में मटियारी मार्ग पर इंडियन ओवरसीज बैंक में घटना हुई है। बैंक की तरह से ​कितना कैश या ज्वेलरी लूट में गया है, इसकी जानकारी लिखित में मांगी गयी है। उन्होंने बताया कि अभी तक की जानकारी में बैंक के पीछे की दीवार में सेंधमारी अर्थात उसे काटकर चार लुटेरे अंदर घुसे और उन्होंने लॉकर काटे एवं उसमें रखी ज्वेलरी इत्यादि की लूट की। समूचे घटना के वक्त बैंक में अलार्म सिस्टम को भी उन्होंने ध्वस्त कर दिया है। दीवार के पीछे एक खाली प्लॉट है और देर रात अर्थात शनिवार की रात में ये घटना हुई सामने आयी है। रविवार को लोगों ने दीवार कटी देखी तो वे घबराये एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस की एक टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया बैंक कर्मी जांच कर रहे हैं। फिलहाल यह पता चला है कि कैश काउंटर रखा करीब 12 लाख रूपया सुरक्षित है। इससे संभावना है लुटेराें की निगाह में लाॅकर थे। बैंक कर्मी जांच कर जाे रिपाेर्ट देंगे उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द ही घटना का खुलासा कर लुटेराें काे गिरफ्तार किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top