जयपुर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भांकरोटा थाना पुलिस ने अवैध रुप से फर्जी दस्तावेजों के साथ रह रहे 11 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने के बाद अब पुलिस ने जेडीए से आवंटित उनके फ्लैट्स को निरस्त करवा दिया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर को को मुखबीर ने संदिग्ध बाग्लादेशियों के भांकरोटा थाना इलाके में रहने की सूचना दी थी। इस पर पुलिस ने जांच कर संदिग्ध बांग्लादेशी महिला, पुरूष और बच्चों को वापस भेज दिया, साथ ही उनके सहयोगी को भी अरेस्ट किया था। संदिग्ध बांग्लादेशी सुहाग खान, नाजु फकीर और सहयोगी फिरोज गिरफ्तार किया गया था। इनके पास सदिग्ध बांग्लादेशी जन्म प्रमाण पत्र फोटो प्रतिलिपी, सदिग्ध फोटोप्रति नेशनल आईडी
कार्ड बांग्लादेश, सदिग्ध बांग्लादेश स्कूल प्रमाण पत्र, असल नागरिकता एवं चरित्र प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज शामिल है। सदिग्ध बाग्लादेशियों से मिले सदिग्ध दस्तावेज
के संबंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, सूचना एवं प्राद्योगिकी विभाग, परिवहन विभाग, जेडीए जयपुर से समस्त दस्तावेजात की प्रमाणित प्रति चाहने के लिए पत्र जारी किया गया। जांच के दौरान जेडीए की बीएसयूपी योजना के तहत दो आवास के सम्बंध में जानकारी मिली। इनके आंवटन को रद्द करने को लेकर जेडीए से पत्राचार किया गया। इस पर जोन-11 द्वारा आंवटित आवास को रद्द किया गया।
—————
(Udaipur Kiran)