नई दिल्ली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बाहरी जिला पुलिस लगातार स्कूल में पढ़ने वाले छात्राओं को सशक्त करने के लिए उन्हें सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देने के लिए स्कूलों में जाकर ट्रेनिंग कैंप आयोजित करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में जुटी हुई है। इसी क्रम में रनहोला थाना इलाके के बापरोला गांव में स्थित स्कूल में पुलिस टीम ने एक हजार से ज्यादा छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया।
बाहरी जिले के डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि सशक्ति अभियान के तहत जिले में यह कार्यक्रम लगातार स्कूलों में किया जा रहा है। इससे पहले पश्चिम विहार के स्कूल में भी काफी संख्या में छात्राओं को ट्रेनिंग दी गई थी। इसके लिए जिला की कम्युनिटी सेल की पुलिस टीम लगातार काम कर रही है। सब इंस्पेक्टर कुलविंदर शर्मा की देखरेख में हेड कांस्टेबल विजयपाल, सतबीर और कांस्टेबल जितेंद्र की टीम लगातार स्कूलों को चिन्हित करके वहां पर इस अभियान को पूरा करने में जुटी हुई है।
सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के जरिए लड़कियों को बताया जा रहा है, की वो अपने आपको कैसे सुरक्षित रखें। साथ विषम परिस्थिति में कैसे निपटा जाए इसको लेकर भी उन्हें ट्रेंड किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी